धान का कटोरा है यूपी का ये जिला, महंगे काले चावल की मांग ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया तक

Shailjakant Mishra
May 31, 2024

यूपी जिला

यूपी का हर जिला कोई न कोई खास पहचान रखता है. यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे.

यूपी चावल का कटोरा

आपने अलग-अलग जिलों के बारे में सुना और पढ़ा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी के एक जिलो को चावल का कटोरा भी कहा जाता है.

चंदौली

अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. यूपी के चंदौली जिले को उत्तर प्रदेश का चावल का कटोरा कहा जाता है.

क्यों कहते हैं

चंदौली को चावल का कटोरा कहने के पीछे आखिर क्या वजह है. आइए जानते हैं.

मिट्टी

चंदौली जिले की मिट्टी चावल की खेती के लिए सबसे उपजाऊ मानी जाती है. इसलिए यहां बेहतर क्वालिटी के चावल की खेती होती है.

1997 में बना जिला

चंदौली एक समय वाराणसी जिला का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन 1997 में यह नया जिला बना.

ओडीओपी में शामिल

चंदौली के काले चावल की इस किस्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना में जोड़ा गया है.

कई देशों में निर्यात

यहां के चावल को कतर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, न्यूजीलैंड और अन्य देशों में निर्यात किया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story