पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. यूपी में आठ और तीर्थ विकास परिषद बनाए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ती अपार संभावनाओं को देखते हुए यूपी सरकार राज्य में 12 सर्किट विकसित करने जा रही है. जल्दी इसे कैबिनेट की मंजूरी दिलाने की योजना है.
Shukra Shrine Development Council: पर्यटन को बढ़ाने के लिए योगी सरकार शुक्र तीर्थ विकास परिषद गठित करेगी. धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि तरह के व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी.
Garhmukteshwar Pilgrimage Development Council: तीर्थ स्थलों को बढ़ावा देने के लिए गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ विकास परिषद बनेगा. दिल्ली से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है गढ़मुक्तेश्वर. यहां पांच मंदिर स्थापित हैं. इनमें सबसे प्राचीन मंदिर है कल्याणेश्वर महादेव का मंदिर.
Devipatan Pilgrimage Development Council: पर्यटन के विकास के लिए देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जाएगा. देश-विदेश में मां शक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन शक्तिपीठ माना जाता है.
Gorakhpur Pilgrimage Development Council: यूपी में गोरखपुर तीर्थ विकास परिषद बनेगा. 2023 का बजट आने के बाद गोरखपुर के विकास की रफ़्तार तेज हो गई है.
Shakumbhari Teerth Development Council: यूपी में शाकुंभरी तीर्थ विकास परिषद बनाया जाएगा. मां शाकंभरी देवी तीर्थ स्थल है.
Three Buddhist Spiritual Sites: बौद्ध धर्म के लिए यूपी में तीन बौद्ध आध्यात्मिक स्थल बनाए जाएंगे. बौद्ध धर्म के लिए कुशीनगर खास है. यहीं पर भगवान बुद्ध को प्राप्त हुआ था महानिर्वाण.