आज के दौर में एक तरफ जहां पुल बनने के कुछ बरस बाद ही ढहना शुरू हो जाते हैं.
लेकिन यूपी के उन्नाव जिले में एक ऐसा अनोखा पुल है, जिसे देखने के लिए आज भी दूर दूर से लोग आते हैं.
भले ही आज के दौर में हाई टेक्नोलॉजी की चर्चा होती हो लेकिन इनके बीच यह पुल तकनीकी की मिसाल बना हुआ है.
इस पुल की खासियत यह है कि इसके नीचे से सई नदी बहती है जबकि इसके ऊपर से शारदा नहर है.
यही नहीं उसके ऊपर यातायात संचालित होता. इसी वजह से इस पुराने जमाने की तकनीक की चर्चा हर तरफ होती है.
यह पुल 150 साल पुराना है. जिसकी पुरानी कारीगरी को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं.
यह पुल उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के टेनई पुरवा गांव पर स्थित है.
इसे देखकर आप भी पुरानी तकनीकी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.