दुनिया में ऐसे कई अजीबो-गरीब जीव मौजूद है, जो अपनी एक से बढ़कर एक खासियत के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही ये जीव हैं जो अपनी पूरी जिंदगी न के बराबर सो कर गुजारते हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर चीटियां आती है. नींद न लेने के बावजूद भी इन्हें कीड़ों की दुनिया में सबसे अक्लमंद जीव कहा जाता है.
फ्रूट फ्लाई सिर्फ 4 मिनट ही सोती है. इन्हें फल मक्खी भी कहा जाता है. आम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने में इसका योगदान है.
डॉल्फिन समुद्री जानवर हैं, जो हमेशा जागते रहते हैं. वे अपने मस्तिष्क के एक हिस्से को सुलाते हैं. जबकि दूसरा हिस्सा जाग्रत रहता है.
हाथी बहुत कम सोते हैं. वे अपने दिन के समय का अधिकांश भाग जाग्रत रहते हैं और रात में केवल 2-4 घंटे सोते हैं.
बुल फ्रॉग यानी एक तरह का मेंढक, जो कभी नहीं सोता. इसके शरीर में 'एंटी फ्रीजिंग' सिस्टम होता है.
ग्रेट फ्रिगेट बर्ड भी डॉल्फिन की तरह कम सोती हैं. इनकी खासियत है कि ये लगातार 2 महीने तक उड़ती रह सकती है.
गिरगिट रात में एक्टिव होते हैं और दिन में थोड़ा आराम करते हैं. वे कभी नहीं सोते, लेकिन अपनी आंखें बंद करके आराम करते हैं.
व्हेल भी समुद्री जीव हैं जो कभी नहीं सोते. वे अपने मस्तिष्क के एक हिस्से को सोने के लिए रखते हैं. जबकि दूसरा हिस्सा जागता रहता है.
शार्क की कई प्रजातियां लगातार गतिशील रहती हैं, क्योंकि सांस लेने के लिए पानी को उनके गलफड़ों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी नींद बाधित होती है.
ये खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. ZeeUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.