कहते हैं जैसा हम कहते हैं ऐसा ही मन और व्यवहार हो जाता है. और वास्तुशास्त्र में तो इसका कुछ ज्यादा ही महत्व है.
वास्तुशास्त्र में घर गृहस्थी से जुड़े कई नियम बताएं गए हैं. घर में किस दिशा की तरफ मुंह करके भोजन करना चाहिए इसका भी नियम है.
सही दिशा में मुंह करके भोजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है तो वहीं गलत दिशा की तरफ मुंह करके खाने से घर में दरिद्रता आती है.
पद्म पुराण के अनुसार पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके भोजन करना शुभ माना जाता है.
पूर्व दिशा की तरफ मुख करके खाना खाने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है और आप कई तरह की बीमारियों से दूर रहते हैं.
वहीं अगर किसी को पाचन की समस्या है तो ऐसे व्यक्ति को उत्तर -पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके भोजन करना चाहिये.
पू्र्व दिशा की तरफ मुंह करके भोजन करने से व्यक्ति की पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और वह लंबे समय तक जीवित रहता है.
शास्त्रों में दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है. दक्षिण की तरफ मुंह करके खाना खाने से स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ये जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकत और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.