क्या आप जानते हैं यूपी की सबसे लंबी सड़क कौन-सी है और कब बनी

Pradeep Kumar Raghav
Sep 21, 2024

यूपी की सबसे लंबी सड़क

क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी सड़क कौन-सी है

NH-19

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19)है, आइये बताते हैं इसके बारे में रोचक जानकारी.

कुल कितनी लंबाई

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) की कुल लंबाई 655.2 किलोमीटर है.

NH-19 यूपी में कहां तक

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 यूपी में आगरा से शुरू होकर बिहार की सीमा तक जाता है.

कई शहरों से गुजरता है

NH-19 कई प्रमुख शहरों जैसे फिरोज़ाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि से गुजरता है.

कभी GT रोड का था हिस्सा

NH-19 कभी ग्रैंड ट्रंक रोड (जीटी रोड) का हिस्सा हुआ करता था.

जीटी रोड के कई नाम

जीटी रोड को पहले उत्तरापथ, बादशाही सरक, और सरक-ए-आज़म के नामों से जाना जाता था.

जीटी ढाई हजार साल पुराना

इसका निर्माण लगभग 2,500 साल पहले चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में हुआ था.

कभी काबुल तक था जीटी रोड

मुगल काल में इसका विस्तार बांग्लादेश के चटगांव से लेकर अफ़ग़ानिस्तान के काबुल तक किया गया था.

17वीं सदी में मिला जीटी रोड नाम

17वीं सदी में ब्रिटिश शासन के दौरान इसका पुनर्निर्माण किया गया और इसे ग्रैंड ट्रक रोड का नाम दिया गया.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story