हर बार नेवला ही क्यों जीतता हैं साँप से लड़ाई? क्या नहीं होता ज़हर का असर

Rahul Mishra
Sep 26, 2023

सांप और नेवला

आपने अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना या देखा होगा.

36 का आंकड़ा

सांप और नेवले के बीच 36 का आंकड़ा रहता है. दोनों एक दूसरे को देखते ही भड़क जाते हैं और एक दूसरे को जान से मारने के लिए उतावले हो जाते हैं.

लड़ाई

सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर नेवले की ही जीत होती है. यह चीज देख अक्सर लोगों के मन में यह बात आती है कि आखिर नेवले पर सांप के जहर का असर क्यों नहीं होता?

शातिर नेवला

सांप से लड़ाई के दौरान नेवला फुर्ती दिखाता है और सांप के हमले से बच जाता है. इसके अलावा लड़ाई के दौरान अपने फरों को काफी सख्त कर लेता है.

इसलिए बचता है नेवला

नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर की एक सीमित मात्रा को सहन करने की क्षमता होती है. यही वजहें है कि नेवला, सांप के हमले में बच जाते हैं.

कौन है ज्यादा जहरीला

सांप और नेवले में सबसे ज्यादा जहरीला सांप ही होता है. सांप के मुकाबले नेवले ज्याजा जहरीले नहीं होते हैं.

रेबीज

नेवले के काटने पर भी रेबीज की बीमारी होती है. सही समय और सही इलाज मिलने पर इंसान की जान बच सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story