आपने अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना या देखा होगा.
सांप और नेवले के बीच 36 का आंकड़ा रहता है. दोनों एक दूसरे को देखते ही भड़क जाते हैं और एक दूसरे को जान से मारने के लिए उतावले हो जाते हैं.
सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर नेवले की ही जीत होती है. यह चीज देख अक्सर लोगों के मन में यह बात आती है कि आखिर नेवले पर सांप के जहर का असर क्यों नहीं होता?
सांप से लड़ाई के दौरान नेवला फुर्ती दिखाता है और सांप के हमले से बच जाता है. इसके अलावा लड़ाई के दौरान अपने फरों को काफी सख्त कर लेता है.
नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर की एक सीमित मात्रा को सहन करने की क्षमता होती है. यही वजहें है कि नेवला, सांप के हमले में बच जाते हैं.
सांप और नेवले में सबसे ज्यादा जहरीला सांप ही होता है. सांप के मुकाबले नेवले ज्याजा जहरीले नहीं होते हैं.
नेवले के काटने पर भी रेबीज की बीमारी होती है. सही समय और सही इलाज मिलने पर इंसान की जान बच सकती है.