यहां बनी है मूर्ति

भगवान विष्णु की यह मूर्ति इंडोनेशिया में बनी है, जो करीब 122 फीट ऊंची और 64 फीट चौड़ी है. ये इंडोनेशिया के शहर बाली में स्थित है.

Zee News Desk
Aug 16, 2023

इतनी ऊंची

393 फीट ऊंची भगवान विष्‍णु की यह मूर्ति स्टेचू ऑफ लिबर्टी से 90 फीट ऊंची होगी. विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति भगवान बुद्ध की है, जो चीन में 420 फीट ऊंची है.

28 साल का समय लगा

इंडोनेशिया में गरुड़ और भगवान विष्‍णु की मूर्ति स्‍थापित करने में करीब 28 साल का समय लगा.

मुस्लिम बाहुल्‍य देश

इंडोनिया दुनिका सबसे बड़ा मुस्लिम बाहुल्‍य देश है. यहां दुनिया के 12.7 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.

कहां मौजूद है

भगवान विष्‍णु की यह मूर्ति उन्‍गासन पहाड़ी के ऊपर केंकाना सांस्‍कृतिक पार्क में मौजूद है.

गरुण पर बैठे हैं भगवान विष्‍णु

यह मूर्ति दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मूर्ति में भगवान विष्‍णु अपने वाहन गरुण पर बैठे हैं.

तांबे और पीतल से बनी है

इस मूर्ति का निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. ये मूर्ति साल 2018 में बनकर पूरी हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story