उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में ट्रांसफर्स के लिए दो स्क्रीनिंग कमेटी बनाई हैं.
ये कमेटी एक जिले में तीन साल पूरे कर चुके पुलिस अधिकारियों की स्क्रीनिंग करेगी.
एक कमेटी एएसपी, डीएसपी तो दूसरी कमेटी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के लिए बनाई गई है.
एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसरों के तबादले के लिए गठित कमेट के अध्यक्ष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार होंगे.
इस कमेटी में एडीजी प्रशासन नीरा रावत और सचिव गृह डॉ. संजीव गुप्ता को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है.
इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को बनाया गया है.
इस स्क्रीनिंग कमेटी में एडीजी स्थापना संजय सिंघल और सचिव गृह एवी राजामौली को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
आदेश में कहा गया है कि देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है.
इसमें एक जिले में तीन वर्ष पूरे कर चुके या 31 मार्च 2024 तक तीन वर्ष पूरे करने वाले पुलिस अधिकारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.