गौतमबुद्ध नगर: कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया के जरिए भ्रम फैला रहे 2 अभियुक्तों को पुलिस ने धरदबोचा है. ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वाले मैसेज भेज रहे थे. जिसके बाद बादलपुर पुलिस ने ग्रुप एडमिन और प्रसारित करने वाले शख्स के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: प्रयागराज की मस्जिद में छिप कर रह रहे थे थाईलैंड और बांग्लादेशी नागरिक, सभी पर FIR दर्ज


दरअसल, थाना बादलपुर क्षेत्र के एडवोकेट युसुफ ने 'जय हिन्द' नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. जिसमें थाना बादलपुर पर तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार और जिले के कई दूसरे अधिकारियों को भी जोड़ा. 2 अप्रैल को व्हाट्सएप ग्रुप के एक सदस्य ने कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने और साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मैसेज व वीडियो पोस्ट किया, साथ ही ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की. जिसके बाद ग्रुप में जुड़े पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई के आदेश दिए.


पुलिस की गिरफ्त में आया व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन युसुफ खान ग्राम सादौपुर थाना बादलपुर का रहने वाला है. साथ ही सदस्य फिरोज खान पुत्र अनवर खान निवासी लुहारली थाना दादरी को भी सलाखों के पीछे भेजा है. आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 98/20 धारा 153बी भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.


ये भी पढ़ें: नर्सों से तबलीगी जमातियों की हरकत को CM योगी ने बताया गंभीर अपराध, कहा- हम नहीं छोड़ेंगे, लगेगा NSA