Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना हुआ आसान, यमुना प्राधिकरण ने लिए 23 बड़े फैसले
Yamuna Expressway Industrial Development Authority: ग्रेटर नोएडा को लेकर 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार कर दिया गया है. यमुना- प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में 23 फैसलों पर लगी मोहर. आगरा में भी अर्बन सेंटर विकसित करेगा प्राधिकरण...
Greater Noida: यमुना विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल सागर की अध्यक्षता में 79वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई. इस बोर्ड बैठक में 2041 तक का मास्टर प्लान अप्रूव किया गया. इसके साथ ही मास्टर प्लान के लिए जो 55 गांव सम्मिलित हुए थे, उनको भी शामिल किया गया है. साथ ही 1000 एकड़ जमीन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस बोर्ड मीटिंग में 23 अहम फैसलों पर मोहर लगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय कला, कलाकारों के लिए हाट विकसित किए जायेंग. PPP मॉडल पर 1220 करोड़ से राया में विकसित होगी यह योजना. बैठक के बाद फ़िल्म सिटी की फाइनेंसियल बिड खोल दी जाएगी. फिटनेस सिटी बनने के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा, किसानों के हित में भी इस बोर्ड मीटिंग में फैसले लिए गए. जानें क्या हैं वो 23 फैसले....