3 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP सरकार, खुद 6 संगठनात्मक क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM योगी
सरकार की उपलब्धियों के बताने के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग से कामकाज का फीडबैक भी लिया जाएगा.
लखनऊ: 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अभी से कमर कस ली है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तीन साल का कार्यकाल पूरे होने पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएगी. 18 मार्च को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
CM योगी आदित्यनाथ BJP के 6 संगठनात्मक क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे. योगी 19, 20, 23 और 24 मार्च को संगठनात्मक क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. हर क्षेत्र के एक बड़े जिले में दिन के वक्त कार्यक्रम होगा. जबकि रात में उसी क्षेत्र के किसी छोटे जिले में सीएम योगी प्रवास कर सकते हैं.
लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायक भी मीडिया से मुखातिब होंगे. 19 मार्च को सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सरकार के काम का ब्यौरा देंगे. वहीं 20 मार्च को BJP के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में और 21 मार्च को BJP के सभी विधायक अपनी विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इस दौरान पिछली सरकारों के कार्यकाल से भी तुलना की जाएगी. अपने दौरे में मुख्यमंत्री योगी समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. सरकार की उपलब्धियों के बताने के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग से कामकाज का फीडबैक भी लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP में दंगाइयों की अब नहीं होगी खैर, योगी सरकार के ऑर्डिनेंस को गवर्नर ने दी मंजूरी
लाइव टीवी देखें: