लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से जारी प्रशासनिक सर्जरी मंगलवार को भी जारी रही. योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 17 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटा दिया गया है. वहीं जितेंद्र कुमार से पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया है. अब उनके पास प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का ही चार्ज रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश पांडेय एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाए गए हैं
श्रम आयुक्त व मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेज दिया गया है. बीते 12 सितंबर को आठ जिलों से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए जिलाधिकारियों को तैनाती दे दी गई है. राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से मऊ का डीएम बनाया गया था, लेकिन वह कार्यभार संभालते उसके पहले उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था. अब उन्हें एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है.


69000 शिक्षक भर्ती घोटाला: STF को चकमा दे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत पर रिहा


राजशेखर एमडी परिवहन निगम से कानपुर मंडलायुक्त बने
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा सत्येंद्र कुमार को महोबा डीएम बनाया गया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी रहे राजशेखर को मंडलायुक्त कानपुर, परिवहन आयुक्त धीरज साहू को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार, लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन, सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार मंडलायुक्त लखनऊ, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मोहम्मद मुस्तफा को श्रम आयुक्त बनाया गया है.


आठ प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारियों को भी मिली तैनाती
वहीं प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को पद नियुक्ति मिल गई है. अनिल ढींगरा विशेष सचिव एपीसी शाखा, जितेंद्र बहादुर विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, अखिलेश तिवारी विशेष सचिव एमएसएमई, राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा, योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, ओपी आर्य को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है. वहीं पीसीएस अधिकारियों राधेश्याम बहादुर सिंह को एसडीएम महराजगंज से एसडीएम बादयूं और मनोज कुमार सागर को एसडीएम हरदोई से एसडीएम रामपुर बनाया गया है.


WATCH LIVE TV