लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक आज (03 सितंबर) को लोकभवन में आयोजित होगी. हर मंगलवार को होने वाली इस बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगेगी. सुबह 11 बजे ये बैठक शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सुरेश राणा, अनिल राजभर, कमला रानी वरुण और रामनरेश अग्निहोत्री कैबिनेट मंत्री के तौर पर पहली बार बैठक में शामिल होंगे. 


लाइव टीवी देखें



ये है अहम प्रस्ताव
- लखनऊ में स्थापित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देने से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर आज लग सकती है. 


- पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विचार करने के लिए गठित समिति के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. 


- पीडब्ल्यूडी द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में एकमुश्त समाधान योजना के तहत किए गए खर्च की जानकारी से संबंधित प्रस्ताव भी आज कैबिनेट में पेश हो सकता है.