UP: क्रिकेटर रिंकू सिंह को Yogi सरकार देगी बड़ा सम्मान, अलीगढ़ जिला प्रशासन ने लगाई मुहर
UP: संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से ख्यातिलब्ध लोगों को गौरव सम्मान दिया जाएगा है. क्रिकेट में भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह को उप्र गौरव सम्मान-2023 से सम्मानित किए जाने के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन द्वारा चयनित किया गया है.
UP: कला-खेल, समाज कल्याण सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सरकार उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान देगी. इसके लिए जिले के लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. इसी क्रम में क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिए जाने को लेकर अलीगढ़ प्रशासन ने मुहर लगाई है. जिला प्रशासन से प्रदेश सरकार ने जनपद से सम्मान के लिए नाम मांगे थे. इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को चयनित कर उसका नाम भेजा है.
उत्तर प्रदेश यूपी गौरव सम्मान के तहत यूपी का नाम रोशन करने वाली हस्तियों को यूपी गौरव सम्मान के तहत 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, ताम्रपत्र और मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया जाएगा.
जिन लोगों ने कला व संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, उन लोगो को इस सम्मान से अलंकृत किया जाता है.
यह भी पढ़े- Shamli news: बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा...फूफा के बेटे संग विदा हुई दुल्हन, ये था माजरा