लखनऊ: मिशन रोजगार के तहत युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की कोशिश कर रही यूपी की योगी सरकार एक और बड़ा कदम युवाओं के लिए उठाने जा रही है. अभी तक सरकार स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है लेकिन अब सरकार उन युवाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है जो IAS,I PS बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, यूपी में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वो  इसके लिए कोचिंग नहीं कर पाते हैं क्योंकि उसमें लाखों का खर्च आता है. हालांकि अब ऐसे युवाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सरकार ऐसे युवाओं के सपने को साकार करने में उनकी मदद करेगी. बताया जा रहा है कि योगी सरकार एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करवा रही है जो युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में करवाएगा. गोरखपुर में सीएम ने अपने संबोधन के दौरान यह ऐलान किया.


लखनऊ के लोगों को राहत, अब 31 जनवरी तक जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स


यह है सरकार का प्लान
प्रथम चरण में मंडल स्तर पर योजना शुरू होगी. इसके बाद जिला स्तर पर युवाओं को यह सुविधा मिलेगी. इस दौरान सिविल सेवा और पुलिस सेवा की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी. वहीं  दूसरे चरण में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी निशुल्क कोचिंग की शुरुआत होगी. जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं को जोड़ा जाएगा.


Aadhar Card बनवाने में ना करें गलती, सिर्फ इतने बार ही बदल सकते हैं नाम


घर बैठे मिलेगी सुविधा
इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था के तहत एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है. इसे विशेषज्ञों की निगरानी में डेवलेप किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदेश का युवा वर्ग सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग ले सकेगा. तैयारी के लिए उन्हें न तो अपने शहर से बाहर जाना पड़ेगा और न ही अधिक धन खर्च करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि आईएएस-आईपीएस सहित अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम छात्र तो कोचिंग के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं, लेकिन गरीब छात्र कोचिंग की फीस देने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में यह सॉफ्टवेयर घर बैठे उन छात्रों को कोचिंग की सुविधा देगा.


WATCH LIVE TV