लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों को योगी सरकार एक खास तोहफा देने जा रही है. किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल सरकार का प्लान है कि किसानों को गांव के पास ही हाट और बाजार उपलब्ध कराए जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार के निर्देश पर मंडी परिषद पहले चरण में प्रदेश में 53 ग्रामीण हाट और बाजार तैयार कर रहा है. 30 करोड़ की लागत से बन रहे इन ग्रामीण बाजारों में किसानों की जरूरत की हर सुविधा उपलब्‍ध होगी. किसान इन बाजारों में सब्‍जी, अनाज और फल समेत सभी तरह की फसल बेच सकेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हो रहे इन बाजारों में बारिश और धूप से बचाव की सुविधा के साथ पेयजल, शौचालय, शेडेड प्लेटफार्म व अन्‍य जरूरी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी. बताया जा रहा है कि जिन जिलों में शुरुआती तौर पर इसे शुरू किया जा रहा है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर देहात, आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, गोंडा जिले शामिल हैं.


ग्रामीण बाजार पर काम शुरू
योगी सरकार की इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए मंडी परिषदों ने काम शुरू कर दिया है. जल्द ही ग्रामीण बाजारों का संचालन शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इससे खास तौर से छोटे और मझोले किसानों को फायदा होगा. किसान इसके जरिए न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकेंगे बल्कि  व्यापारियों और बिचौलियों पर उनकी निर्भरता भी खत्म होगी. वह खुद से बिना शहर जाए फसलों की बेहतर कीमत पा सकेंगे.  


WATCH LIVE TV