लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में विकास के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर खासा फोकस कर रही है. सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र पर 10 विभागों की 46 नई सेवाओं को जोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए अक्टूबर 2020 का लक्ष्य निर्धारित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, उर्वरक व कीटनाशक की मैन्यूफैक्चरिंग, बिक्री, भंडारण, क्लीनिकल अधिष्ठानों के पंजीकरण, जल दोहन के लिए लाइसेंस प्रदान करने जैसी सेवाएं निवेश मित्र में एकीकृत करने के लिए 31 अक्टूबर 2020 की समय सीमा निर्धारित की गई है.


लखनऊ में डोर-टू-डोर एंटिजन टेस्टिंग, लक्षण वाले रोगियों के नि:शुल्क जांच के आदेश


सरकार के मुताबिक, जिला-स्तरीय ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के तहत 10 नये विभागों खासकर कृषि, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, भूतत्व एवं खनिकर्म और खाद्य एवं रसद विभाग आदि की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाएंगी.


आपको बता दें कि फरवरी 2018 से अब तक निवेश मित्र पर कुल 2,05,310 आवेदन किए गए हैं, जिसमें से 79 प्रतिशत की अनुमोदन दर से 1,63,130 स्वीकृतियां, आपत्तियां आदि प्रदान की गई हैं.  हाल ही में पेप्सिको इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंस, सैसंग, पार्ले एग्रो, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी अनेक बड़ी कम्पनियों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की प्रशंसा की गई है.