Ayodhya News: यूपी की योगी सरकार लोकसभा 2024 को साधने में जुट गई है. अयोध्‍या में भव्‍य दीपोत्‍सव से पहले 11 नवंबर को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सीएम योगी भी शामिल रहेंगे. सीएम योगी अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है सीएम योगी का पूरा शेड्यूल 
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्‍यनाथ 11 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन करेंगे. वहीं से श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाएंगे. इसके बाद सीएम योगी लगभग 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे.  


पहली बार लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक होगी 
उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. साल 2019 में कुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी, तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था. इसके अलावा काशी में भी कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में अब भगवान श्रीरामलला की जन्मभूमि अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक होगी.  


बैठक में ये रहेंगे मौजूद 
कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के संयोजन में सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. 


Watch: धनतेरस पर ना खरीदें ये 4 चीजें, बुरे दिन हो जाएंगे शुरू