UP IAS Transfer List : यूपी के तीन बड़े आईएएस अफसरों के तबादले, एन रविंद्र बनाए गए अलीगढ़ के कमिश्नर
UP IAS Transfer List : योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इसमें अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास बनाया गया है.
अजय कुमार को सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी
आईएएस एन रविंद्र 1999 बैच के अफसर हैं. वहीं, अजय कुमार शुक्ला 2001 बैच के अफसर हैं. अजय कुमार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सचिव नगर विकास बनाया गया है. वहीं, नवदीप रिणवा 1999 बैच के अफसर हैं. आईएएस नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडलायुक्त से यूपी का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.
कौन है नवदीप रिणवा
आईएएस नवदीप रिणवा यूपी के कई जिलों में डीएम और उसके बाद मंडलायुक्त रहे. इतना ही नहीं आईएएस नवदीप रिणवा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन पोस्टिंग) पर भी काम कर चुके हैं. नवदीप रिणवा साल 2022 में मेरठ और अयोध्या मंडल में कमिश्नर भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद ही सरकार की ओर से नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया था.
Watch: जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी ग्रहों की चाल, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि वालों की किस्मत करेगी कमाल