हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है. घटना के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि दबंगों ने किशोरी के घर में घुसकर आग लगा दी और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही किशोरी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव में रामनिवास और पमनेश पक्ष में मारपीट हो गई. जिसमें आरोप है कि रामनिवास पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर किशोरी के साथ जबरदस्ती की, और विरोध करने पर मारपीट कर घर मे आग लगा दी. बताया जा रहा है, कि आगजनी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग से जल रहे सामान को पानी डालकर बुझाया जा रहा है. घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 


पुलिस का बयान 
इस मामले में पुलिस का कहना है, कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. साथ ही मेडिकल के दौरान दोनों पक्षों में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. एएसपी कहते है, कि आरोपो की जांच कर प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी.