Youtuber हीर खान के PAK कनेक्शन से उठेगा पर्दा, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से रिश्तेदारी की बात आई सामने
हीर खान की मां असमा हारून ने खास बातचीत में परिवार के पाकिस्तान कनेक्शन की बात कबूल की थी और सनसनीखेज खुलासा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक रिश्ते में हीर के मामा लगते हैं.
मो. गुफरान/प्रयागराज: सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रही यूट्यूबर हीर खान के पाकिस्तान कनेक्शन के मामले में जांच एजेंसी ने जी मीडिया की खबर का संज्ञान लिया है. जांच एजेंसियों ने हीर खान के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से रिश्तों की पड़ताल कराए जाने की बात कही है.
हीर खान की मां ने कबूला था पाकिस्तान कनेक्शन
हीर खान की मां असमा हारून ने खास बातचीत में परिवार के पाकिस्तान कनेक्शन की बात कबूल की थी और सनसनीखेज खुलासा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक रिश्ते में हीर के मामा लगते हैं. इंजमाम से कई बार फोन पर उनकी व हीर खान की बात भी हुई है. हालांकि असमा ने ये सफाई भी दी थी कि उनकी बेटी हीर खान ने जो गलतियां की हैं, वह सिर्फ जज्बाती होने की वजह से की है और विवादित वीडियो से इंजमाम समेत किसी भी पाकिस्तानी या अन्य किसी का कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ डबल मर्डर केस: आरोपी लड़की ने घर में रखी थी मानव खोपड़ी, उसे रिशु कहकर बुलाती थी
इंजमाम से रिश्तों को लेकर किए दावों की होगी जांच
इंजमाम उल हक और हीर के रिश्तों की खबर चलने के बाद जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि हीर की मां ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से रिश्तों को लेकर जो दावा किया है, उसकी पड़ताल की जाएगी. उनके मुताबिक इंजमाम उल हक को लेकर हीर ने अब तक कोई बात नहीं बताई थी. इस बारे में हीर से पूछताछ की जाएगी तो साथ ही उसकी मां असमा का बयान भी दर्ज किया जाएगा. यह पता लगाया जाएगा कि वास्तव में हीर खान की इंजमाम उल हक से वाकई रिश्तेदारी है या नहीं. अगर रिश्तेदारी है तो भी किस तरह की और कितनी बार बातें होती थीं और सबसे अहम यह है कि हीर के कारनामों में इंजमाम समेत किसी पाकिस्तानी का हाथ है या नहीं.
हीर खान के पाकिस्तान कनेक्शन की होगी जांच
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, इस वजह से एटीएस और एसटीएफ के साथ इंटेलिजेंस एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं. उनके मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये हीर खान की देश के कई राज्यों और पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी बात होती थी. बात किन लोगों से होती थी और किस टॉपिक पर होती थी और हीर का ब्रेनवाश करने में उन लोगों का कितना योगदान रहा है, आगे इसकी भी पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि हीर खान को कहीं से फंडिंग तो नहीं हो रही थी.
ये भी पढ़ें: बलिया: महिला PCS अधिकारी की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने योगी सरकार से की CBI जांच की मांग
26 अगस्त को यूपी पुलिस ने किया था हीर खान को गिरफ्तार
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय हीर खान पिछले 2 सालों से सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रही थी. एक साल पहले उसने अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू किया था. यू ट्यूब पर वह अपने भड़काऊ बयानों वाले वीडियो बनाकर अपलोड करती थी. अपने वीडियो में वह धर्म विशेष के देवी देवताओं को गालियां भी देती थी. नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के मुद्दे पर भी वह न सिर्फ काफी मुखर थी, बल्कि आरोप है कि आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेती थी.
26 अगस्त को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भेजा था. शुरुआती तफ्तीश में हीर खान के कारनामे जानकर पुलिस अफसर भी दंग रह गए. इसलिये बाद में उसके खिलाफ देशद्रोह की धारा 153 B के साथ ही 295 A, 298, 505(1 बी), 505 (2 B) और 124 A की धाराएं भी बढ़ा दी गईं थीं. हीर के पाकिस्तान समेत विदेशी कनेक्शन तलाशने और उससे जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए ही प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिनों की रिमांड मांगी थी. कोर्ट की मंजूरी पर हीर खान की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड शनिवार से शुरू हो गई है, जो दो सितम्बर को तक जारी रहेगी. रिमांड खत्म होने के बाद ही उसकी असलियत सामने आ सकेगी.
WATCH LIVE TV: