लखनऊ: जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है तब से पूरा विपक्ष एक होकर हमलावर है. मोदी बनाम ऑल बनाने की लगातार प्रयास हुआ है. यह बात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही. वह जी UPUK के खास कार्यक्रम Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में पहुंच थे. इस मौके पर संपादक दिलीप तिवारी और इनपुट एडिटर मनोज राजन त्रिपाठी ने उनसे बातचीत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

#Real Estate Conclave: बिल्डर्स ने बताया कैसे कोविड आपदा को अवसर बनाएं


बिहार में बीजेपी की जीत और यूपी में ओवैसी, आप की एंट्री के सवाल पर डिप्टी सीएम मौर्य ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार ने जंगलराज की वापसी करने वालों के मंसूबों को खत्म कर दिया. जो यूपी में गुंडाराज के मंसूबे पाले हुए हैं. जो कह रहे हैं यूपी में चुनाव लड़ेंगे उनके लिए मैं एक ही बात कहूंगा कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है और जो बंटवारा है उसमें भी बहुत कुछ हमारा है. इसी लक्ष्य के साथ हम और हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है. 


एक चुनाव जीतने के बाद अगले की तैयारी में जुट जाते हैं
2022 की तैयारी में हम जुटे हैं. 2014 से हम हर चुनाव को चुनौती ले रहे हैं. ओवैसी और चंद्रशेखर को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वो कैसे हमारे हो सकते हैं. CAA को लेकर कहा आज देश में कोई एक व्यक्ति ऐसा नहीं आया जिसका नुकसान हुआ हो. विरोधी इन्हें हमारी बी टीम बताकर सिर्फ शिगूफा छोड़ते हैं. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के कंधे पर विपक्ष अपनी बंदूक चला रहा है. 



एक चुनाव जीतने के बाद अगले की तैयारी में जुट जाते हैं
2022 की तैयारी में हम जुटे हैं. 2014 से हम हर चुनाव को चुनौती ले रहे हैं. ओवैसी और चंद्रशेखर को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वो कैसे हमारे हो सकते हैं. CAA को लेकर कहा आज देश में कोई एक व्यक्ति ऐसा नहीं आया जिसका नुकसान हुआ हो. विरोधी इन्हें हमारी बी टीम बताकर सिर्फ शिगूफा छोड़ते हैं. 


विपक्ष केवल ट्विटर की राजनीति कर रहा 
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के कंधे पर विपक्ष अपनी बंदूक चला रहा है. विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह सिर्फ ट्विटर के आधार पर राजनीति करते हैं. हम चाहते हैं कि ये लोग मजबूत विपक्ष के रूप में हमें चुनौती दें. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ से शिगूफा छोड़ते हैं. हम विपक्ष और इनकी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और करते रहेंगे. 



कृषि कानून किसानों के हित में
बीजेपी किसान विरोधी हो रही है इस सवाल के जवाब पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं. किसानों के हित के लिए  हमने तीनों कानून बनाएं हैं. केंद्र सरकार कोई एक या दो राज्यों के हित को देखकर कानून नहीं बनाती है बल्कि पूरे देश को ध्यान में रखकर बनाती है. केंद्र सरकार ने पांच दौर की वार्ता की. और पूछा है कि जो समस्या बताइए, उनका समाधान होगा. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों और कृषि के हित में है. पीएम मोदी किसानों की समस्या को सुनने को हमेशा तैयार हैं. पहले भी सुना था और अब भी सुन रहे हैं. पूरा विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहा है. 


कानून सबके लिए बराबर
अपराधी किसी भी पार्टी हों, लेकिन जाति और धर्म देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. बल्कि असल माफियाओं के खिलाफ होती है. जिन्होंने सरकार, गरीब और व्यापारियों की जमीन पर कब्जा किया है. हमारी सरकार में एक भी कब्जा नहीं हुए, बल्कि हमने पिछली सरकार में हुए कब्जों से लोगों को मुक्ति दिलाई है. चाहे जो भी हो अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. कानून सभी के लिए बराबर है, धर्म जाति के आधार पर कार्रवाई नहीं होती है.



WATCH LIVE TV