नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर आज दो दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचेंगे। इस यात्रा के दौरान वह पूर्वी नौसेना कमान जाएंगे तथा भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ रक्षा तकनीक के साझा विकास पर बातचीत करेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके भारत प्रवास के दौरान दोनों देश 10 साल की रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर करेंगे । इसको लेकर इसी साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के समय सहमति बनी थी। अधिकारियों ने बताया कि कार्टर पहले विशाखापट्नम जाएंगे और वहां नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली आएंगे।


अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि भारत की नौसेना के आधुनिकीकरण को पेंटागन कितना महत्व देता है। विशाखापट्टनम में अमेरिकी रक्षा मंत्री आईएनएस सहयात्री भी जाएंगे।


नयी दिल्ली में वह अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से बातचीत करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। कार्टर ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति को विस्तार देने के लिए नए रास्तों और एशिया प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के साथ क्षेत्र तलाशने के लिए उत्सुक है।