नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर जो बाइडेन (Joe Biden) को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले समय में अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ कार्य करते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है, ‘आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा. मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.'


 



 


कमला हैरिस को शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे. '


 



VIDEO