Bijnor Family get Threats: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक परिवार को तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी मिली है. पुलिस प्रशासन ने परिवार के घर पर सुरक्षा मुहैया करा दी है, साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 अगस्त को मिली धमकी


अरुण कश्यप उर्फ अन्नू बिजनौर के बुद्धुपाड़ा इलाके में छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार ने देखा कि उनके मकान की मुख्य दीवार पर धमकी भरा एक कागज का पर्चा चस्पा है. 


कागज पर लिखा था कि अन्नू तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है. तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा. धमकी भरा पत्र देखकर पुलिस के अफसरों के भी होश उड़ गए. आनन-फानन में अरुण कश्यप के घर को सुरक्षा मुहैया कराई गई.  पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 


धमकी के बाद अरुण कश्यप का पूरा परिवार छोटे से कमरे में कैद हो गया है. परिवार की आंखों और चेहरे पर खौफ व दहशत की लकीरें हैं. अरुण कश्यप का कहना है कि जिसने भी ऐसी हरकत की है वो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होना चाहिए.


(इनपुट- राजवीर चौधरी)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर