लखनऊ: महाराष्ट्र समेत देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर अहम कदम उठाया है और एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलग से फोकस सैंपलिंग अभियान शुरू किया गया है. सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है. 13 मार्च को शुरू हुआ यूपी सरकार का यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा. सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है जिसके तहत अलग-अलग तिथियों में अलग वर्ग के लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे.


कब लिया जाएगा किस वर्ग का सैंपल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभियान के पहले दिन निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के सैम्पल लिए गए, जबकि दूसरे दिन यानी 14 मार्च को रेहड़ी और ठेले लगाने वालों से लेकर फल-सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए जा रहे हैं. 15 और 16 मार्च को स्कूल-कॉलेज के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के अलावा अभिभावक या माता-पिता की अनुमति से छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए जाएंगे. 17 मार्च को प्रदेश के यात्रियों, 18 मार्च को पान-सिगरेट की गुमटी लगाने वालों, 19 मार्च को मिठाई और नमकीन की दुकानों पर काम करने वालों से लेकर दूध, खोया व पनीर विक्रेताओं, 20 मार्च को रिक्शा, ई-रिक्शा और ऑटो-टैंपो चालकों की सैंपलिंग की जाएगी.


इसके बाद 21 मार्च को रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डों पर सैंपल लिए जाएंगे. 22 मार्च को होली से जुड़े सामानों की दुकानों, 23 मार्च को रेस्टोरेंट, 24 मार्च को मॉल, बाजार, कपड़ा और रेडिमेड कपड़ों की दुकानों, 25 मार्च को फिर से होली से जुड़े सामानों की दुकानों और किराना की दुकानों पर सैंपल लिए जाएंगे. इसके अलावा 26 मार्च को स्थानीय यात्रियों और 27 को शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, ठंडई और भांग के ठेकों पर सैंपलिंग अभियान चलेगा.


उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1817 एक्टिव केस


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2 लोगों की मौत हुई. इसके बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 603878 हो गई, जबकि अब तक 8745 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में शनिवार को 154 लोग ठीक भी हुए और अब तक 594550 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1817 लोगों का इलाज चल रहा है.


देशभर में सामने आए 25320 केस


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 25,320 नए मामले सामने आए और 161 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,59,048 हो गई है और अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,637 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,09,89,897 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 2,10,544 हो गई है.


VIDEO