Uttarakhand Congress: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी अपने खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. दो नेताओं ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है. डॉक्टर आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन कांग्रेस छोड़कर सोमवार को आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे.  डॉक्टर आरपी रतूड़ी  देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.  कमलेश रमन पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालन चुकी हैं. दोनों नेताओं का जाना उत्तराखंड कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए झटका


आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने कांग्रेस के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. ये प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन मेहरा के लिए ज्यादा बड़ा झटका है, जिनकी कार्यप्रणाली पर इसके बाद सवाल उठना तय है.


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान करन मेहरा को सौंपी थी. पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में करन मेहरा को जिम्मेदारी दी और सबसे बड़ी चुनौती अंतर्कलह को खत्म करने का भी भरोसा जताया, लेकिन राज्य में पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद ने उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.


गोवा में 5 विधायक 'लापता'


गोवा में कांग्रेस का उसके 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोमवार सुबह तक पार्टी के 11 विधायकों में से पांच पार्टी के साथ थे, वहीं पांच अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. ये पांच विधायक माइकल लोबो, दिगांबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डिलायला लोबो हैं.


कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने रविवार को आरोप लगाया था कि माइकल लोबो और दिगांबर कामत कांग्रेस में फूट डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं.आरोपों के बाद लोबो को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हट दिया गया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर