देहरादून : ध्वजारोहण कार्यक्रम में हाजिर न होना अधिकारियों को पड़ा महंगा
राज्य की राजधानी देहरादून में आजादी के जश्न में शामिल न होना अधिकारियों पर भारी पड़ गया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे तमाम अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है.
देहरादून : शांत स्वभाव के माने जाने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बार अधिकारियों को अपनाा कड़ा रुख दिखाया है. दरअसल राज्य की राजधानी देहरादून में आजादी के जश्न में शामिल न होना अधिकारियों पर भारी पड़ गया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे तमाम अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. इस संबंध में चीफ सेकेट्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने वाले 54 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों से 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत न करने का कारण पूछा गया है.
यह भी पढ़ें : मुख्यंत्री और मंत्री जिन्होंने हटा दी है अब गाड़ियों पर लगी लालबत्ती
दरअसल, 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आजादी का जश्न मनाया गया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंच पर मौजूद थे, मगर उनके सामने कई कुर्सियां खाली थीं. मुख्यमंत्री ने ऐसा देख चीफ सेक्रेटरी से गैरहाजिर अधिकारियों के बारे में पूछा. इतना ही नहीं, अधिकारियों के लिए लगाई गईं कुर्सियां खाली देखकर सीएम रावत गुस्सा हो गए.सीएम के आदेश के बाद ऐसे 54 अधिकारियों की लिस्ट बनाई गई है जो ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. सीएम ने ये पता लगाने का आदेश दिया है कि ये अधिकारी क्या किसी वाजिब वजह से अनुपस्थित रहे या बिना किसी वजह ऐसा किया.