Varun Gandhi और राहुल गांधी में किसके पास है ज्यादा संपत्ति? अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप
Varun Gandhi Political Future: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अलग विचारधारा की बात कहकर वरुण गांधी की अपनी पार्टी में एंट्री पर भले ही ब्रेक लगा दिया, लेकिन इसके बाद भी उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार नई-नई चर्चाएं हो रही हैं.
Varun Gandhi and Rahul Gandhi Property: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार नई-नई अटकलें लगाई जा रही हैं. कभी उनके कांग्रेस (Congress) में जाने की चर्चा हो रही है तो कभी वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच वरुण गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चर्चा होने लगी हैं. इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि दोनों चचेरे भाइयों में कौन ज्यादा अमीर है और किसके पास ज्यादा संपत्ति है.
वरुण गांधी और राहुल गांधी में कौन है ज्यादा अमीर?
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामें बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 60.32 करोड़ रुपये है, जबकि उनसके ऊपर 2.89 करोड़ रुपये का कर्ज है. वहीं 2019 के चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो एफिडेविट दिया था, उसके अनुसार उनके पास 15.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन है.
5 साल में कितनी बढ़ी वरुण और राहुल गांधी की संपत्ति?
साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले दिए हलफनामे के अनुसार, वरुण गांधी की संपत्ति (Varun Gandhi Property) 35.73 करोड़ रुपये थी, जबकि उनके ऊपर 1.81 करोड़ रुपये कर्ज था. साल 2009 में वरुण गांधी की संपत्ति 4.92 करोड़ रुपये थी, जो 10 साल में बढ़कर 60.32 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, 2014 के एफिडेविट के अनुसार राहुल गांधी की संपत्ति (Rahul Gandhi Property) 9.4 करोड़ रुपये थी, जबकि उनके ऊपर 18 लाख रुपये का लोन था.
वरुण के पास एक कार, राहुल के पास नहीं है कोई गाड़ी
साल 2019 के एफिडेविट के अनुसार, वरुण गांधी (Varun Gandhi) के पास एक कार है, जिसे उन्होंने साल 2007 में खरीदा था और उसकी कीमत 34.30 लाख रुपये है. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास खुद की कार नहीं है. वरुण गांधी के पास 32.55 करोड़ रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है, जबकि उनकी पत्नी यामिनी के नाम 1 करोड़ की रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. वहीं, राहुल गांधी के पास राहुल की चल संपत्ति 5.8 करोड़ रुपये की चल और 10.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वरुण गांधी और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 21 करोड़ रुपये है. वहीं, राहुल गांधी के अलग-अलग बैंकों में 17.93 लाख रुपये जमा हैं.
वरुण गांधी के पास राहुल गांधी से ज्यादा है गोल्ड
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के पास 98.57 लाख रुपये की ज्वैलरी है, जबकि उनकी पत्नी यामिनी के पास 5.5 लाख रुपये की ज्वैलरी है. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास कुल 333.3 ग्राम सोना है और साल 2019 के हलफनामे के अनुसार उसकी कीमत 2.91 लाख रुपये थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे