Varun Gandhi plan for 2024 Lok Sabha Election: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और अपना पत्ता खोल दिया है. वरुण ने चुनाव से पहले संकेत दिया है कि 2024 में किस सीट से दांव ठोकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में तैयारियां भी शुरू कर दी है और समर्थकों के बीच पहुंचकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि वरुण गांधी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) से बीजेपी (BJP) सांसद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरुण गांधी एक बार फिर पीलीभीत से लड़ेंगे चुनाव!


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूं. इसके साथ ही वरुण ने साफ कर दिया है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में एक बार फिर पीलीभीत से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं और मेरी मां पीलीभीत के हर इंसान का दुख-दर्द और सुख समझते हैं. पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और आप सभी लोग मेरा परिवार हैं.'


वरुण के राजनीतिक भविष्य पर संशय बरकरार


वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने 2024 में पीलीभीत से चुनाव लड़ने को लेकर संकेत तो दिए हैं, लेकिन अभी भी उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर संशय बरकरार है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो 2024 का चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) या समाजवादी पार्टी (SP) में जाने की अटकलें लग रही हैं. इसके अलावा इस बात की भी चर्चा है कि वो अपनी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के साथ मिलकर नई पार्टी का भी गठन कर सकते हैं. इसके साथ ही संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बनने की भी चर्चा है. हालांकि, अभी तक वरुण गांधी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.


अपनी सरकार के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं वरुण गांधी


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बेरोजगारी और किसानों की परेशानियों समेत कई मुद्दों पर लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. इस वजह से उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि, यह भी हो सकता है कि वो बीजेपी के टिकट पर ही एक बार फिर पीलीभीत से चुनाव लड़ें, क्योंकि उन्होंने कभी भी पार्टी के किसी नेता का नाम नहीं लिया है और कभी भी कुछ भी नहीं कहा है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे