काश पुरुषों को भी पीरियड्स आते... सुप्रीम कोर्ट की महिला जज को ऐसा क्यों कहना पड़ा, पूरी बात जानिए
Advertisement
trendingNow12544135

काश पुरुषों को भी पीरियड्स आते... सुप्रीम कोर्ट की महिला जज को ऐसा क्यों कहना पड़ा, पूरी बात जानिए

Supreme Court News in Hindi: सुप्रीम कोर्ट की जज, जस्टिस बीवी नागरत्ना ने एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि 'काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, तो उन्हें इससे संबंधित दुश्वारियों का पता चलता.'

काश पुरुषों को भी पीरियड्स आते... सुप्रीम कोर्ट की महिला जज को ऐसा क्यों कहना पड़ा, पूरी बात जानिए

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के सामने बुधवार को एक ऐसा मामला आया जिसने जस्टिस बीवी नागरत्ना को नाराज कर दिया. उनकी और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को बड़ी फटकार लगाई. SC ने प्रदर्शन के आधार पर राज्य की एक महिला जज को बर्खास्त करने और गर्भ गिरने के कारण उसे हुई पीड़ा पर विचार न करने के लिए HC से नाराजगी जताई. देश की सबसे बड़ी अदालत ने पूछा कि अगर पुरुषों को भी मासिक धर्म से गुजरना पड़े तो क्या हो. SC ने दीवानी जजों की बर्खास्तगी के आधार के बारे में हाई कोर्ट से स्पष्टीकरण मांगा है.

'काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता'

जस्टिस नागरत्ना ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पुरुष न्यायाधीशों पर भी ऐसे मानदंड लागू किए जाएंगे. मुझे यह कहने में कोई झिझक महसूस नहीं हो रही. महिला गर्भवती हुई और उसका गर्भ गिर गया. गर्भ गिरने के दौरान महिला को मानसिक और शारीरिक आघात झेलना पड़ता है... काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, तो उन्हें इससे संबंधित दुश्वारियों का पता चलता.' उन्होंने न्यायिक अधिकारी के आकलन पर सवाल उठाते हुए यह टिप्पणी की, जिसने दीवानी न्यायाधीश को गर्भ गिरने के कारण पहुंचे मानसिक व शारीरिक आघात को नजरअंदाज कर दिया था.

MP हाई कोर्ट से क्या चूक हुई?

सुप्रीम कोर्ट ने कथित असंतोषजनक प्रदर्शन के कारण राज्य सरकार द्वारा छह महिला दीवानी न्यायाधीशों की बर्खास्तगी पर 11 नवंबर, 2023 को स्वत: संज्ञान लिया था. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने हालांकि एक अगस्त को पुनर्विचार करते हुए चार अधिकारियों ज्योति वरकड़े, सुश्री सोनाक्षी जोशी, सुश्री प्रिया शर्मा और रचना अतुलकर जोशी को कुछ शर्तों के साथ बहाल करने का फैसला किया तथा अन्य दो अदिति कुमार शर्मा और सरिता चौधरी को राहत नहीं दी.

यह भी पढ़ें: राजनीति में रहना है तो चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए! माननीयों को SC जज की सलाह

अधिवक्ता चारु माथुर के माध्यम से दायर एक न्यायाधीश की याचिका में दलील दी गई कि चार साल के बेदाग सेवा रिकॉर्ड और एक भी प्रतिकूल टिप्पणी न मिलने के बावजूद, उन्हें कानून की किसी भी उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सेवा से उनकी बर्खास्तगी संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष समानता का अधिकार) और 21 (जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सामने ऐसा क्या मामला आया, सीजेआई खन्ना को कहना पड़ा- मैं सुनवाई नहीं कर सकता

याचिका में कहा गया है कि यदि कार्य मूल्यांकन में उनके मातृत्व और शिशु देखभाल अवकाश की अवधि को शामिल किया गया तो यह उनके साथ घोर अन्याय होगा. याचिका में कहा गया है, 'यह स्थापित कानून है कि मातृत्व और शिशु देखभाल अवकाश एक महिला और शिशु का मौलिक अधिकार है, इसलिए, मातृत्व व शिशु देखभाल के लिए ली गईं छुट्टियों के आधार पर प्रदर्शन का मूल्यांकन याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है.' (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news