Delhi Bus Service: दिल्ली में महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है लेकिन कुछ ड्राइवर महिला यात्रियों के लिए बस ही नहीं रोकते हैं. यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है. सीएम ने बस स्टैंड पर खड़ी महिला यात्रियों के लिए बस न रोके जाने का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है.‘


 



मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि वीडियो में दिख रही बस के ड्राइवर व अन्य स्टाफ की पहचान कर ली गई है. सख्त कार्रवाई की जा रही है.. उन्होंने कहा, ‘किसी भी चालक द्वारा इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है.’


परिवहन मंत्री ने लोगों से यह अपील
परिवहन मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं यात्रियों से अपील करता हूँ कि वे यदि कहीं भी इस प्रकार की अनियमितता देखे तो तुरंत उसकी वीडियो बना कर साझा करें. सख्त कार्रवाई की जाएगी.’


बस ड्राइवर को ड्यूटी से हटाया गया
इस ट्वीट के कुछ समय बाद कैलाश गहलोत ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चालक को बदल दिया गया है और अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। चालक व अन्य स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.’


सीएम ने की ये अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें. ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते. ये सही नहीं है.'