शहीद कैप्टन को जज पत्नी का आखिरी पैगाम.. शव के पास रखा खत, बोली- प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना
गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंता. जज पत्नी की आंखें आंसुओं से नम थीं. कैप्टन की जज पत्नी रोते हुए बोली तुमने जो भी सर्विस के लिए किया उसके लिए "We Are Proud Of You". इसके अलावा उनकी पत्नी ने एक चिट्ठी कैप्टन सुधीर के शव रे पास रखी और कहा प्लीज इसे ज़रूर पढ़ लेना. वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप.........