दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहोश होकर गिरा यात्री, CISF जवान ने दिखाई बहादुरी सीपीआर देकर बचाई जान, वायरल हुआ CCTV फुटेज
Delhi Airport Viral Video: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक CISF जवान ने बहादुरी दिखाकर एक यात्री की जान बचाई जिसका CCTV फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर जाता है जिसे देखकर वहां CISF के जवान आ जाते हैं और उनमें से एक जवान CPR (Cardiopulmonary resuscitation) देकर जान बचा लेता है. देखें ये वीडियो...