भयानक बारिश ने किया दिल्ली का बेड़ागर्क, कहीं मकान गिरे कहीं घुटनों तक पानी; देखें ये Video
गुरुत्व राजपूत Wed, 31 Jul 2024-11:21 pm,
Delhi NCR Rain: दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों में उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था, लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे. आज यानी 31 जुलाई को ऐसी बारिश हुई की लोगों का जनजीवन पटरी से उतर गया. कई जगह सड़कों पर लबालब पानी भर गया तो कई जगह आवाजाही एक दम ठप हो गई. वहीं दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान भी ढह गया. मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-NCR का क्या हाल देखिए इस वीडियो में...