दुई-तीन घंटा द हमके... लोकसभा स्पीकर से भोजपुरी में बतियाने लगे रवि किशन, Video में देखें क्या मिला जवाब
Ravi Kishan Speaking to Loksabha Speaker in Bhojpuri: बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सांसद रवि किशन ने अपने भोजपुरिया अंदाज से महफिल लूट ली. दरअसल यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रवि किशन ने भोजपुरी में और समय मांगा और कहा कि 'इतना अचीवमेंट कइसे गिनवाएंगे कम समय में, दुई-तीन घंटा द हमके'. इसका जवाब भी लोकसभी स्पीकर ने उन्हीं के अंदाज में दिया और कहा कि 'गागर में सागर भरि दिहल'. इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की याद आ गई. आप भी देखिए ये वीडियो........