बालक बुद्धि, फेल होने का रिकॉर्ड... राहुल गांधी पर PM मोदी का चुटीला अंदाज, देखें ये दिलचस्प वीडियो
PM Modi Speech: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक किस्सा सुनाया- 'मुझे एक कहानी याद आई. एक लड़का था जिसके 99 अंक लाए थे और वो सबको दिखा रहा था. सब सुनकर उसे बहुत शाबाशी दे रहे थे. फिर एक टीचर आया और बोला मिठाई क्यों बांट रहे हो? तुम्हारे 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 अंक आए हैं. अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाएगा कि उसने फेल होने का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.'