ISRO स्पेस में कौन सा करिश्मा करने वाला है, अभी देख लीजिए वीडियो
PSLV-C60 SpaDeX Launching: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो आज फिर एक करिश्मा करने जा रही है. दरअसल आज यानी सोमवार रात स्पेस डॉकिंग मिशन 'स्पेडेक्स' की लॉन्चिंग होने जा रही है. आज रात 10 बजे, स्पेडेक्स और नए पेलोड के साथ पीएसएलवी-सी60 उड़ान भरने के लिए तैयार है. देखिए ये वीडियो.