World Skydiving Day: हजारों फीट ऊपर प्लेन से PM मोदी के मंत्री ने लगाई छलांग, स्काईडाइविंग का वीडियो वायरल
World Skydiving Day: 13 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जाता है. इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में पहली बार स्काईडाइविंग की. उन्होंने हजारों फीट ऊपर उड़ते विमान से छलांग लगाई. स्काईडाइविंग करते हुए उनका वीडियो सामने आया है...