कोरोना संकट के बाद भी अदालतों में जारी रहेगी वर्चुअल हियरिंग? की गई ये सिफारिश
बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने कोविड-19 के प्रभाव को लेकर सौंपी रिपोर्ट में कोरोना के बाद भी देशभर की अदालतों में वर्चुअल हियरिंग को लेकर सिफारिश की है.
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने कोविड-19 के प्रभाव को लेकर सौंपी रिपोर्ट में कोरोना के बाद भी देशभर की अदालतों में वर्चुअल हियरिंग जारी रखने की सिफारिश की है.
इनमें ट्रैफिक चालान, छोटे अपराध और चेक बाउंस के मामले शामिल करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए अदालतों में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मामलों की ई-फाइलिंग, मेंशनिंग और सूचीबद्ध करने के नए दिशा-निर्देश भी जारी किए थे.
ये भी देखें-