विशाखापत्तनम: विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में आज तड़के करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस गैस लीक से 3 किलो मीटर का इलाका प्रभावित हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टाइरीन गैस कितनी खतरनाक?
- ये गैस प्लास्टिक, पेंट, टायर जैसी चीजें बनाने में इस्तेमाल होती है.
- शरीर में जाने से जलन, सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर सीधा असर होता है. 
- स्टाइरीन गैस बच्चों, सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक


ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम: जहरीली गैस से कई लोगों की मौत, सामने आईं विचलित करने वाली PHOTOS


स्टाइरीन गैस का शरीर पर असर
स्टाइरीन गैस का शरीर पर असर खतरनाक असर पड़ता है. इस गैस के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी, शरीर पर रैशेज, आखों में जलन, उल्टी और बेहोशी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. इससे मरीज की जान भी जा सकती है. 


पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट में गैस लीक की घटना पर NDMA की बैठक बुलाई है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने इस घटना के बाद गृह मंत्रालय और NDMA के अफसरों से भी बात की है. 


ये भी देखें...