1,000 से भी ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
आंध्र प्रदेश में सुबह-सुबह विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस स्टाइरीन लीक होने लगी. जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.
वहीं 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा 1000 से भी ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
आज तड़के करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने लगी थी. जहरीली गैस के लीक होने से प्लांट के आस-पास का 3-4 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस लीक के होने के बाद अब एहतियातन आस-पास के 6 गांवों को खाली करवा लिया गया है.
बता दें कि विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि जब गैस लीक हुई तब लोगों को घबराहट होनी शुरू हुई और सांस लेने में दिक्कत हुई. अभी गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चल सका है. खबर आ रही है कि प्लांट से गैस का रिसाव एक बार फिर शुरू हो गया है.
फार्मा कंपनी के प्लांट में जो जहरीली गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरीन बताया जा रहा है.
स्टाइरीन गैस का शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे सांस लेने में परेशानी, शरीर पर रैशेज, आखों में जलन, उल्टी और बेहोशी हो सकती है.
स्टाइरीन गैस प्लास्टिक, पेंट और टायर जैसी चीजें बनाने में इस्तेमाल की जाती है. शरीर में जाने से जलन, सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर सीधा असर पड़ता है. स्टाइरीन गैस बच्चों, सांस से मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है.
गैस रिसाव की स्थिति में दौड़ना बिलकुल नहीं चाहिए. मुंह के ऊपर गीला कपड़ा रखना चाहिए. मरीज को लेटाकर लंबी-लंबी सांस दिलवानी चाहिए. अगर वो सांस न ले पाए तो ऑक्सीजन की सहायता लेनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई. पीएम मोदी ने ट्ववीट करके लिखा, 'मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में MHA (गृह मंत्रालय) और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.' पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है. उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने डीएम को प्रभावित लोगों का ठीक से इलाज हो, इसके लिए निर्देश दिए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़