नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की ओर से नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा के बाद वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान कई असंतुष्‍ट सदस्‍य वाकआउट कर गए. अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में 126 जबकि विरोध में 325 वोट पड़े. कुल 425 वोट पड़े. लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने वोटिंग के बाद ऐलान किया कि बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिर गया है. इससे पहले पूरे दिन प्रस्‍ताव पर चर्चा चली. सदस्यों को चर्चा के लिए 7 घंटे का समय मिला था. प्रश्नकाल के साथ-साथ गैर-सरकारी कामकाज नहीं हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीडीपी आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूर्ण रूप से लागू करने और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की मांग को लेकर राजग गठबंधन से अलग हो गई थी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने एस केसीनेनी, तारिक अनवर, मल्लिकार्जुन खडगे समेत कुछ अन्य सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया है और अब वह इस नोटिस को सदन के समक्ष रख रही हैं.


PM Modi ने दो लाइन में कर दिया विपक्ष का पटाक्षेप, जानिए क्‍या थीं वे पंक्तियां


 



 


अध्यक्ष ने उन सदस्यों से खड़े होने का आग्रह किया जो अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के पक्ष में हैं. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहने का फैसला करने के लिए शिवसेना की आलोचना की. चव्हाण ने कहा, ‘‘शिवसेना को एक साथ सत्ता का स्वाद और सरकार के खिलाफ बोलने का ढोंग बंद करना चाहिए.


पीएम मोदी बोले-जब नंबर नहीं था तो क्‍यों लाए अविश्‍वास प्रस्‍ताव, जानिए 10 बिन्‍दुओं में पूरा भाषण


चर्चा के दौरान शुक्रवार (20 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कइयों के मन में ये प्रश्‍न है कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया क्‍यों गया? ना तो संख्‍या है, न सदन में बहुमत है, फिर भी सदन में इस प्रस्‍ताव को क्‍यों लाया गया. अपना कुनबा कहीं बिखर ना जाए कांग्रेस पार्टी को इसकी चिंता है और अविश्‍वास प्रस्‍ताव इसका ही सबूत है.



उन्‍होंने कहा कि हमको तो अपनी बात कहने का मौका मिल रहा है पर देश को यह भी देखने को मिला है कि कैसी नकारात्‍मक राजनीति ने कुछ लोगों को घेर रखा है, कैसे विकास के प्रति विरोध का भाव है. पीएम ने तंज कसा- 'ना मांझी न रहबर, न हक में हवाएं, है बस्‍ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है.'


राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोपों को फ्रांस ने नकारा, दी तीखी प्रतिक्रिया


 



 


उन्‍होंने कहा-'मैं यहां खड़ा भी हूं और जो 4 साल में काम करें है उस पर अड़ा भी हूं. भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया के आर्थिक विकास को गति दी है. देश को विश्वास है, दुनिया को विश्वास है लेकिन जिनको खुद पर विश्वास नहीं है वे हम पर क्या विश्वास करेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर कांग्रेस को इतनी शक्ति दें कि वह 2024 में फिरसे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ सके.'