Satyapal Malik's Statement: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो मोदी सरकार के लिए मुश्किल का कारण बन जाते हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्र को कटघरे में खड़ा करते हुए फिर एक बयान दिया जिस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्यपाल मलिक के इस बयान पर कांग्रेस तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. कांग्रेस ने कहा, ‘मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा.  मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. वाह मोदी जी वाह... आप तो बड़े कलाकार निकले.’


 



क्या था राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पूरा बयान?
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा. वह जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.


मलिक ने झुंझुनू में कहा कि वह (धनखड़) ‘‘डिजर्विंग उम्मीदवार थे बनाने ही चाहिए थे.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘..मेरा कहना इसमें ठीक नहीं लेकिन मुझे इशारे थे, पहले से, कि आप नहीं बोलोगो तो आपको (उपराष्ट्रपति) बना देंगे लेकिन मैं यह नहीं कर सकता. मैं जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं.’’


राहुल गांधी की तारीफ
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं अच्छी बात है. नौजवान आदमी हैं, पैदल तो चल रहे हैं. अब तो नेता यह सब काम करते ही नहीं हैं.’’ यात्रा के संदेश के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘क्या संदेश जाएगा...मुझे नहीं पता. यह तो जनता बताएगी कि क्या संदेश गया लेकिन मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहे हैं.’’



(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)