Japanese Ambassador In Mumbai: जापानी राजदूत, हिरोशी सुजुकी,  लगता है भारत को करीब से जानने में जुटे हैं. कुछ दिनों पहले वह वाराणसी में थे जहां उन्होंने स्थानीय फूड का आनंद लिया था, आरती में भाग लिया था और कई सांस्कृतिक और एतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा किया था. फिलहाल वह मुंबई में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई को खोजने निकले सुजुकी ने इस शहर की सबसे बड़ी पहचानों में से एक लोकल ट्रेन में सफर किया, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फिल्म एक्टर आमिर खान से मुलाकात की. इसके अलावा मुंबई मेट्रो के निर्माण स्थल का दौरा किया.



 


जापानी राजदूत ने एक दुकान पर टंगी सफेद रंग की कमीज की फोटो शेयर की जिस पर 100 रूपये का प्राइस टैग भी लगा था. तस्वीर में जापानी पीएम टी शर्ट को देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि क्या मुझे इसे खरीदना चाहिए.


आमिर खान से की हिंदी में बात
आमिर खान से मुलाकात का वीडियो जापानी राजदूत ने ट्विटर पर शेयर किया. उनके साथ उनकी पत्नी ने भी खान से मुलाकात की.


 



वीडियो में वह बॉलीवुड स्टार के साथ हिंदी में बात करते नजर आ रहे हैं. वह आमिर से कहते हैं- मेरा नाम हिरोशी सुजुकी है, मैं भारत में जापान का राजदूत है. मैंने जो पहली बॉलीवुड फिल्म जो देखी वह थ्री इडिएट्स थी जो कि जापान में भी सुपर हिट हो गई थी.


जापानी राजूदत आमिर से कहते हैं, ‘मैं और मेरी धर्मपत्नी पूरी तरह से आपके फैन बन गए. आज आपसे मिलकर मुझे बड़ी खुशी हुई है.’


जापनी राजदूत की ट्विटर टाइम लाइन उनकी मुंबई यात्रा की तस्वीरों से भरी पड़ी है.  मुंबई यात्रा से जुड़े उनके ट्वीट्स को लोग बड़ी सख्या में लाइक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.