नई दिल्ली: आज यानी 31 जनवरी को चंद्रग्रहण (Chandra grahan) लग चुका है. भारत में पहला चंद्रग्रहण कोलकाता में देखा गया. भारत में चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ. हालांकि मुख्य चंद्रग्रहण सूर्यास्त के बाद लगभग छह बजकर 20 मिनट पर शुरू हो चुका है. यह चंद्रग्रहण शाम सात बजकर 37 मिनट तक चलेगा. दुनिया के सबसे बड़े अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र NASA ने चंद्र ग्रहण दिखाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. NASA ने ऑनलाइन चंद्रग्रहण दिखाने के इंतजाम किए हैं. यानी अगर आप अपनी आंखों की सुरक्षा की खातिर अगर चंद्रग्रहण देखने से परहेज कर रहे हैं तो NASA की वेबसाइट पर जाकर चंद्रग्रहण को लाइव देख सकते हैं. नीचे लिंक दिए गए हैं, जहां लॉगिन कर चंद्रग्रहण को LIVE देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, यहां आपको NASA के खगोलशास्त्री आपको चंद्रग्रहण से जुड़ी जानकारी भी देते रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्र ग्रहण LIVE देखेेेंं



कोलकाता में चंद्रग्रहण की तस्वीर: साभार: ANI

भारत में चंद्रग्रहण देखने का वक्त
नई दिल्ली
दिल्ली में चंद्रग्रहण का समय 17:58:00 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा. 


आडिशा में चंद्र ग्रहण का नजारा. तस्वीर साभार: ANI

मुंबई
मुंबई में चंद्रग्रहण 18:30:39 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा. 


पश्चिम बंगाल में लोगों ने कुछ इस अंदाज में चंद्र ग्रहण का दीदार किया. तसवीर साभार: ANI

अहमदाबाद
अहमदाबाद में चंद्रग्रहण 18:26:10 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.  


चेन्नई:
चेन्नई में चंद्रग्रहण 18:07:58 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.