कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बर्धमान के तलित साई सेंटर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने चार चरण के चुनाव में दीदी (Mamata Banerjee) के प्लान को फेल कर दिया है और अब उनकी पारी खत्म हो चुकी है.


आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ: पीएम मोदी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'बर्धमान की 2 चीजें बहुत  मशहूर हैं। एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना. आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है.' उन्होंने कहा, 'दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है. जानते हैं क्यों? मैं बताता हूं. क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है. यानी आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ.'


खेला करने वालों के साथ हो गया खेला: पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, 'चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खेला हो गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं. दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी.'


बंगाल की जनता ने दीदी का प्लान फेल किया: पीएम


पीएम मोदी ने कहा, 'एक तो नंदीग्राम में बंगाल के लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानी बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है. दूसरा, बंगाल के लोगों ने दीदी का बहुत बड़ा प्लान फेल कर दिया. दीदी तैयारी करके बैठी थीं कि पार्टी की कप्तानी भाइपो को सौंपेंगी, लेकिन दीदी का ये खेला भी जनता ने समय रहते समझ लिया. इसलिए दीदी का सारा खैला धरा का धरा रह गया. और तीसरा, दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है. अब दीदी बंगाल के लोगों से गुस्सा तो होंगी ही.


लाइव टीवी



'अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं दीदी के लोग'


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं. दीदी के करीबी लोग उन्हें भिखारी कहने लगे हैं. बाबा साहेब की आत्मा को दीदी के कड़वे शब्द सुनकर कितना कष्ट हुआ होगा. दीदी खुद को 'रॉयल बंगाल टाइगर' कहती हैं. एससी पर इस तरह की टिप्पणी दीदी की इच्छा के बिना किसी भी टीएमसी नेता द्वारा नहीं दी जा सकती.' उन्होंने आगे कहा, 'वो राजा राम मोहन राय, जिन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ देश को झकझोरा, इस कुरीति को मिटाने के लिए देश को दिशा दिखाई, उनके बंगाल में दीदी ने दलितों को इतना बड़ा अपमान किया है.'


'केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ कार्यकर्ताओं को भड़का रहीं दीदी'


पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी के करीबी साथियों ने कहना शुरू कर दिया है कि बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया जाएगा. क्या आप इस तरह की भाषा, इन पंक्तियों, इस अहंकार को मंजूर करते हैं? क्या यही लोकतंत्र है?' उन्होंने आगे कहा, 'दीदी, ओ दीदी, अरे दीदी, हार होती देख ये क्या हो गया आपको, आपके करीबियों को? हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं. दीदी, ओ दीदी, आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं न, मुझ पर कीजिए. जितनी मर्जी गाली दीजिए. लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी परंपरा का अपमान मत कीजिए.'


दीदी सिर्फ मोदी-मोदी करती रहती हैं: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री ने कहा, 'दीदी ने 10 साल तक मां, माटी, मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया है, लेकिन इन दिनों सभा में मां, माटी, मानुष नहीं बल्कि मोदी, मोदी, मोदी... करती रहती हैं.' उन्होंने कहा, 'दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है. जन्मदिन मनाना है, तो TMC से पूछो. घर बनाना है, तो TMC को कट-मनी दो. राशन लेना है, तो TMC को कटमनी दो. कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो TMC को कट-मनी दो.'


पुलिसकर्मी का शव देख उनकी मां ने दम तोड़ दिया: पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, 'वो वीर जवान, दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था. लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई. मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो दम तोड़ दिया.' उन्होंने आगे कहा, 'दीदी, क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं? आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को नहीं था.'


VIDEO