Weather Forecast Today: उत्तर भारत में हुई नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, आज से फिर बदल जाएगा मौसम; IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट
Weather Update Today: उत्तर भारत में 12 मई से एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो गई है. इसकी वजह से कई इलाकों में आज शाम और रात में धूल भरी आंधी चलेगी, जबकि कई जगह गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
Delhi NCR Weather Update: एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से अप्रैल का महीना लोगों के लिए सुहावना निकल गया. मई का पहले 10 दिन भी मौसम नरम रहा लेकिन अब तापमान बढ़ने लगा है और चिलचिलाती धूप लोगों के पसीने निकाल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि सुहावने मौसम का दौर अब गुजर गया है और अब लोगों को इसी तरह चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा. इसकी वजह से लू चलेंगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी.
अधिकतम तापमान में होगी वृद्धि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज शनिवार शाम और रात में धूल भरी आंधी (Weather Update Today) चलने की संभावना है. इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत तो रहेगी लेकिन इस दौरान मौसम आंशिक रूप से आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
नए पश्चिमी विक्षोभ की हुई एंट्री
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक 12 मई की रात को एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी हिमालय में एंट्री कर ली है. इसके चलते मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना (Weather Update Today) बन रही है. अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा. इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सिक्किम में हल्की बारिश हुई.
आज ऐसा रहने वाला है मौसम
अगर आज के मौसम की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश (Weather Update Today) संभव है. दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है.