Weather Report: फिर आएगी बारिश और बढ़ेगी ठंड, कब पीछा छोड़ेगी शीतलहर; IMD ने किया अलर्ट
Weather Update Today: मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. बारिश फिर से दस्तक देने वाली है. कई राज्यों में बारिश होने का संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
11 February 2024 Weather Update: हाल में दिल्ली में हुई बारिश (Delhi Rainfall) के बाद आसमान आज साफ है. कोहरे और धुंध से दिल्ली को राहत मिली हुई है. हालांकि, शीतलहर (Cold Wave) ने दिल्ली वालों का पीछा अभी नहीं छोड़ा है. दोपहर में धूप तो निकलती है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी फिर भी लगती रहती है. दूसरी तरफ, पहाड़ों पर बर्फ गिरना भी जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्रों में मौसम और ठंडा हो गया है. कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. शीतलहर की वजह लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फिर से बारिश हो सकती है. तापमान गिर सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में 10 फरवरी को नॉर्थ तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 11 फरवरी को अंडमान और निकोबार में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. वहीं, 10 से 14 फरवरी के बीच ईस्टर्न मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
इसके अलावा, 10 और 11 फरवरी को सेंट्रल महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, 10 और 12 फरवरी को ओडिशा में, 11 से 12 फरवरी के बीच यूपी, झारखंड और बिहार में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 से 15 फरवरी के बीच बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है.
किस राज्य में गिरेगी बिजली?
इसके अलावा 10 से 12 फरवरी के बीच ईस्टर्न मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली गिर सकती है. वहीं, बादल गरजने के साथ ही बारिश भी हो सकती है. नॉर्थ राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 जगहों पर शीतलहर के हालात हो सकते हैं.